नई दिल्ली:आज से देश में अनलॉक 1.0 लागू हो गया है जोकि 31 जून तक जारी रहेगा. इसी बीच जमात ए सलमानी ऑफ इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर बार्बर शॉप और सैलून खोले जाने के साथ ही बार्बर की बदहाल स्थिति को देखते हुए आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग की है.
जमात ए सलमानी ने सैलून खोलने के लिए लिखा सीएम और पीएम को पत्र जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी अब्दुल समी सलमानी ने कहा कि लगातार चले लॉकडाउन के चलते बार्बर शॉप और सैलून पूरी तरह से बंद रहे जिसकी वजह से सलमानी समाज के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है.
दिशा-निर्देशों के साथ खोले सैलून
सरकारों को लिखे पत्र में सलमानी संगठन ने लिखा कि लगातार लागू लॉकडाउन की वजह से सैलून और बार्बर शॉप मालिकों और कर्मियों के सामने बेहद आर्थिक संकट आ गया है. यहां तक की जो कुछ उनके पास जमा पूंजी थी वह भी खत्म हो गई है.
जिसकी वजह से यह वर्ग बेहद परेशानी के दौर से गुजर रहा है. पत्र के जरिए केंद्र और दिल्ली सरकार से मांग की गई है कि कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों के साथ बार्बर शॉप और सैलून खोल दिये जाए.
सरकार दें आर्थिक मदद
साथ ही इस वर्ग की बिगड़ती स्थिति को सुधारने के लिए आर्थिक मदद दी जाए ताकि यह फिर से अपने पैरों पर खड़े होकर परिवार का पालन कर सकें. समी सलमानी ने बताया कि इस बारे में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय और राजेंद्र पाल गौतम से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करते हुए बार्बर शॉप और सैलून खोले जाने के साथ ही आर्थिक सहायता दीये जाने की मांग की है. गोपाल राय ने उन्हें जल्द ही कोई समाधान निकाले जाने का आश्वासन दिया हैं.
सरकार नहीं दे रही ध्यान
इस बाबत जमात ए सलमानी के साथ ही आजाद बार्बर यूनियन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नासिर सलमानी ने भी केंद्र और दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर सैलून खोले जाने के साथ ही सलमानी बिरादरी को आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि बेहद कमजोर वर्ग से होने की वजह से आज बार्बर समाज बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है, लेकिन उसके बावजूद सरकारें इनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहीं नतीजा इनके परिवारों के सामने जबरदस्त आर्थिक संकट पैदा हो गया है.