नई दिल्लीः गाजा में हमास के खिलाफ इजराइल के हमले जारी है. इसको लेकर विश्व स्तर दो धड़े में बंटता नजर आ रहा है. वहीं, दोनों के बीच संघर्ष विराम को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव पर हुए मतदान में भारत ने हिस्सा नहीं लिया. इस पर जमात-ए-इस्लामी हिंद ने निराशा व्यक्त की है. जमात-ए-इस्लामी हिंद के अमीर (अध्यक्ष) सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने गाजा पट्टी में तत्काल स्थायी 'मानवीय संघर्ष विराम' के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव का स्वागत किया और हस्ताक्षरकर्ता देशों से इसका तत्काल प्रवर्तन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.
उन्होंने बयान जारी कर कहा कि लाखों फिलिस्तीनियों को भोजन, पानी, चिकित्सा सहायता, संचार और बिजली से वंचित करना और हजारों निर्दोष लोगों का दुखद नुकसान व मानव अधिकारों का तीव्र उल्लंघन हमारे समय का सबसे बड़ा मानवीय संकट है. इस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अधिक ठोस कार्रवाई की मांग करते हैं. भारत हमेशा से फिलिस्तीनियों के अधिकारों का समर्थक और इजरायल के उपनिवेशवादी अत्याचारों का जोरदार विरोध करने वाला एक प्रमुख आवाज रहा है. भारत के ऐतिहासिक रिकॉर्ड में 1947 में इजराइल के गठन के खिलाफ एक महत्वपूर्ण वोट और फिलिस्तीन के पक्ष में कई निर्णायक वोट शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः जमात-ए-इस्लामी हिंद ने मुस्लिम महिलाओं को आरक्षण देने की मांग की