नई दिल्ली:शाहदरा जिला थाना जगतपुरी पुलिस की क्रेक टीम ने 4 चोरों के गिरोह का खुलासा किया हैं. जिसमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं. आरोपी की पहचान सिमूल मंडल के रूप में हुईं हैं. पुलिस ने कब्जे से एक देसी कट्टा, 10 मोबाइल, 6 पानी के मीटर, 10 पानी की टंकी और 4 स्कूटी बरामद की हैं.
शाहदरा DCP ने किया ट्वीट
शाहदरा जिले के डीसीपी अमित शर्मा ने टि्वटर पर फोटो शेयर करके जानकारी दी है कि जगतपुरी थाने की क्रैक टीम ने एक चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है. जिसमें पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.