नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में एक बार फिर से खतरनाक सांप निकल आया. जिससे स्टाफ कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सांप निकलने की घटना के बाद से ही स्टाफ कर्मचारी और मरीज डर के साए में काम करने को मजबूर हैं.
बता दें कि इससे पहले भी इस अस्पताल में कई बार सांप निकलने के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई ठोस उपाय नहीं किए गये. जिसके चलते अस्पताल के अंदर काम करने वाले स्टाफ और मरीजों को हमेशा डर के साए में जीना पड़ रहा है.
सांप निकलने से कर्मचारियों में मचा हड़कंप. ये भी पढ़ें: जग प्रवेश अस्पताल के रूम में निकला कोबरा सांप, दहशत में मरीज और स्टाफ
रविवार को अस्पताल के अंदर फिर से खतरनाक सांप मिलने से स्टाफ कर्मचारी घबरा गए. आनन-फानन में इस सांप को पकड़ लिया गया और डब्बे में बंद भी कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक इस अस्पताल के अंदर सांपों ने अपना घर बना लिया है. पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आए हैं. इस मामले के चलते अस्पताल प्रशासन कोई जवाब नहीं दे पा रहा है.
बता दें कि इसी महीने के 7 तारीख को इस अस्पताल में ब्लैक कोबरा निकल चुका था. हालांकि अस्पताल प्रशासन को इससे संबंधित कोई जवाब नहीं दे रहा है.