दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक दर्जन घटनाओं का खुलासा - theft in jafarabad delhi

दिल्ली की जाफराबाद पुलिस ने बंदूक की नोंक पर लूटपाट और स्नैचिंग करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुई एक दर्जन घटनाओं का खुलासा किया है. वहीं आरोपियों के पास से चोरी के तीन मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल तीन बाइक, एक स्कूटी, चाकू और एक पिस्टल बरामद किए गए हैं.

jafrabad police arrested robbers in delhi
हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Dec 26, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 7:12 PM IST

नई दिल्ली:जाफराबाद पुलिस ने चाकू और बंदूक की नोंक पर लूटपाट और स्नैचिंग करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े आरोपियों की पहचान जुनैद उर्फ गंजा और यश उर्फ योगेश दयाल के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुई एक दर्जन घटनाओं का खुलासा किया है. इन दोनों के पास से तीन मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल तीन बाइक एक स्कूटी, चाकू और एक पिस्टल बरामद की है. पुलिस का दावा है कि यह दोनों पिछले कुछ समय से लगातार इस तरह की वारदातों को अंजाम देते घूम रहे थे, सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच पड़ताल के बाद इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार

बंदूक की नोक पर लूट
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि 20/21 दिसंबर की रात में बाइक सवार बदमाशों के द्वारा चाकू और बंदूक की नोंक पर एक के बाद एक करके तीन घटनाएं जाफराबाद इलाके में अंजाम दी गई थी. इस बाबत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी भजनपुरा ए वेंकटेश के नेतृत्व में SHO जाफराबाद राजीव भारद्वाज, एसआई देवेंद्र कुमार, आकाशदीप, पीएसआई मोहित कुमार, हेड कांस्टेबल रजनीश,प्रदीप, कांस्टेबल अमित और अनुज की टीम को तहकीकात में लगाया गया. इन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने इन घटनाओं में अपने एक साथी की बाइक का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने जाफराबाद की गली नंबर 18 निवासी फरमान के पास से उक्त बाइक भी बरामद कर ली.

जाफराबाद: दुल्हन के भाई की डीजे पर डांस करते समय गोली लगने से मौत

जानिए बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के मुताबिक पकड़े आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक, तीन मोबाइल फोन, एक देशी पिस्टल और एक चाकू भी बरामद कर लिया गया है. पकड़ा गया जुनैद (21) दसवीं क्लास फेल है और आर्थिक रूप से कमजोर है और लक्ष्मी नगर इलाके में रहते हुए मकैनिक का काम करता है. जबकि इसके परिजन यूपी के अलीगढ़ में रहते हैं. जुनैद वर्ष 2018 में झपटमारी के एक मामले में गिरफ्तार भी ही चुका है, उसके बाद यह शकरपुर और जाफराबाद इलाकों में नौ अपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है. वहीं शास्त्री पार्क इलाके में रहने वाला यश पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्वीपर की नौकरी करता था, इसी दौरान गलत अंतर्गत में पड़कर यह नशे का सेवन करने लगा. पिछले बीस सालों से यह शास्त्री पार्क इलाके में ही रहता है. नौकरी छोड़ने के बाद यह अपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा. झपटमारी के एक मामले में जून 2020 में यह गिरफ्तार भी ही चुका है. इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से एक दर्जन मामलों का खुलासा हुआ है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details