दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में स्पा की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, थाइलैंड की 7 युवतियों सहित कुल 12 लड़कियां गिरफ्तार - अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट

पूर्वोत्तर दिल्ली में स्पा की आड़ में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने 7 विदेशी सहित कुल 12 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. एक पुरुष को भी गिरफ्तार किया गया है, पुलिस स्पा के मालिक आशीष चोपड़ा की तलाश कर रही है. सभी विदेशी लड़कियां थाईलैंड की हैं. पुलिस थाईलैंड दूतावास को इसकी सूचना देने की तैयारी कर रही है.

स्पा की आड़ में चल रहा था अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट
स्पा की आड़ में चल रहा था अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट

By

Published : Dec 15, 2022, 11:14 AM IST

Updated : Dec 15, 2022, 2:44 PM IST

नई दिल्ली : शाहदरा जिला की आनंद विहार थाना पुलिस ने रेशम विहार में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 7 विदेशी सहित कुल 12 लड़कियों को गिरफ्तार किया. स्पा के रिसेप्शन पर बैठने वाला राजकुमार नाम का शख्स भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

गुप्त सूचना पर की छापे की तैयारी:डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि ऋषभ विहार के स्माइल एन स्पा मसाज सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद मसाज सेंटर पर छापा मारने के लिए एसपी हरकेश गाबा, एसआई प्रमोद, एसआई राहुल, एएसआई करमवीर, एएसआई राजीव राणा, एचसी चोटिल, एचसी रोहन, महिला हेड कांस्टेबल दीपिका, कांस्टेबल पारुल और कांस्टेबल सोनम की एक टीम बनाई गई.

ये भी पढ़ें :-नोएडा में चार साल की बच्ची के साथ रेप का आरोपी मुठभेड़ में घायल

छापे से पहले नकली ग्राहक भेजा गया : एक नकली ग्राहक को पहले स्पा सेनटर में भेजा गया, जहां वह रिसेप्शन पर राजकुमार नाम के व्यक्ति से मिला. उसने उससे एक थाई लड़की से मसाज के लिए 2000 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा. पैसा लेने के बाद राजकुमार ने नकली ग्राहक को एक थाई लड़की के साथ एक कमरे के अंदर जाने के लिए कहा. इसके बाद, थाई लड़की ने अतिरिक्त सेवा के लिए 3000 रुपये और मांगे. नकली ग्राहक ने उसे पैसे दे दिए. फिर उस नकली ग्राहक ने मिस कॉल कर बाहर इंतजार कर रही पुलिस टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत छापा मारा. जहां से राजकुमार के अलावा सात विदेशी और 5 अन्य लड़कियों को गिरफ्तार किया गया.

थाईलैंड दूतावास को दी जा रही सूचना : गिरफ्तार की गईं सभी विदेशी लड़कियां थाइलैंड की बताई जा रही हैं. उनके पास भारत में रहने के लिए कोई जरूरी दस्तावेज नहीं हैं. इस संबंध में अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल सभी 7 विदेशी लड़कियों को आश्रम में भेज दिया गया है और उनके बारे में थाईलैंड दूतावास को सूचना दी जा रही है. स्पा का मालिक आशीष चोपड़ा है, जिसकी तलाश की जा रही है. राजकुमार दिल्ली से से सटे नोएडा का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें :-Delhi Acid Attack Case: बात नहीं करती थी इसलिए डाला तेजाब, पढ़ें, तीनों आरोपियों की योजना

Last Updated : Dec 15, 2022, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details