नई दिल्ली:कोरोना और लॉकडाउन के इस मुश्किल दौर में कोरोना योद्धा बनकर दिल्ली पुलिस लोगों की मदद कर रही है. इसीलिए दिल्ली पुलिस को एक नया स्लोगन मिला है दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस.
पुलिस कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल से गिरकर हुई इंस्पेक्टर की मौत लेकिन इसी बीच दिल्ली पुलिस महकमे से एक दर्दनाक हादसे की खबर मिली है. सीमापुरी पुलिस कॉम्प्लेक्स में बने सरकारी क्वार्टर की चौथी मंजिल से नीचे गिरकर पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने बताया की इंस्पेक्टर चंचल सिंह वर्तमान में पुलिस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में तैनात थे. लेकिन अब वह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कंट्रोल रूम में कार्यरत थे.
आज सुबह 11 बजे पुलिस को सूचना मिली की सीमापुरी थाने में बने सरकारी क्वाटर की चौथी मंजिल पर वह पानी की टंकी साफ करने के लिए चढ़े थे, लेकिन अचानक उनका पैर फिसल गया और वह चौथी मंजिल से सीधे जमीन पर आ गिरे. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. ये पुलिस डिपार्टमेंट के लिए भी बेहद दुखद घटना है.
दरअसल, चंचल सिंह अपनी पत्नी रुक्मणी, बेटा और बेटी के साथ सीमापुरी के सरकारी क्वार्टर में रहते थे. लेकिन बीती रात बरसात हुई और जिसके बाद सुबह तकरीबन 9:30 बजे के आसपास वह अपनी चौथी मंजिल पर रखी टंकी को साफ करने के लिए ऊपर चढ़ गए. लेकिन अचानक उनका पैर फिसल गया जिसकी वजह से नीचे गिरने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार चंचल सिंह उत्तराखंड के कुमाऊ डिस्ट्रिक्ट के रहने वाले थे और 2022 में उनका रिटायरमेंट था. इस समय उनका परिवार बेहद सदमे में है और मीडिया से कोई भी बात करना नहीं चाहता. वही कोरोना योद्धाओं के लिए काम करने वाली शहीद भगत सिंह सेवा दल की एंबुलेंस ने चंचल सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा प्रदान की.