नई दिल्ली: घोंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय महावर ने शनिवार को वरिष्ठ नागरिकों को 'वरिष्ठ नागरिक चौपाल' का तोहफा दिया. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया. इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे. घोंडा वार्ड 231 की निगम पार्षद प्रीति गुप्ता ने वरिष्ठ नागरिकों को उपहारस्वरूप एलईडी टीवी का गिफ्ट दिया. नई चौपाल मिलने से वरिष्ठ नागरिक काफी खुश हैं.
दिल्ली विधानसभा मुख्य सचेतक एवं घोंडा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय महावर ने शनिवार को उन्होंने घोंडा वार्ड स्थित गंगोत्री विहार गली नंबर 6 में वरिष्ठ नागरिक चौपाल का अनावरण किया. उन्होंने नारियल फोड़कर चौपाल वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित कर दिया. इस दौरान घोंडा विधायक अजय महावर, निगम पार्षद प्रीति गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दिनेश अच्छवान, हरीश शर्मा, दिनेश धामा, विजय भाटिया, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता सुधीर कुमार आर्य, सहायक अभियंता राम अवतार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता अंकुर शर्मा साथ अनेक वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे.