नई दिल्ली: अगर आप अपने मोहल्ले में कमेटी डालते हैं तो आपको सोच समझकर कमेटी डालने वाले व्यक्ति पर विश्वास करना होगा नहीं तो आपकी गाढ़ी कमाई को लोग पल भर में लेकर फरार हो जाएंगे.
कमेटी के 10 करोड़ रुपये लेकर फरार हुई महिला, जांच में जुटी पुलिस - दिल्ली चोरी की खबर
उत्तर पूर्वी दिल्ली की जीतार नगर कॉलोनी में मीनाक्षी नाम की महिला और उसका पति लोगों से कमेटी के 10 करोड़ रुपए लेकर फरार हुए. पुलिस फरार महिला की तलाश में जुट गई है.
कमेटी के 10 करोड़ रुपये लेकर फरार हुई महिला
क्या कह रहे हैं पीड़ित
- पीड़ित लोगों का आरोप है कि इलाके के करीब 400 से 500 लोगों ने मीनाक्षी के पास कमेटी डाली हुई थी. ये महिला रेस्टोरेंट और किट्टी पार्टी चलाती थी और उसके पास तीन फ्लैट भी थे जिन्हें बेचकर वे लोगों की कमेटी के 10 करोड रुपये लेकर फरार हो गई.
- लोगों का यह भी कहना था कि हम लोग करीब 5 साल से इस महिला के पास कमेटी डाल रहे थे. हमारे जीवन की गाढ़ी कमाई को लेकर महिला और उसका परिवार अब फरार है.
- पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फरार महिला की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना के चलते पीड़ित लोग सदमे में हैं और अन्य लोगों से अपना दुख बता कर अपना मन हल्का कर रहे हैं जिससे अन्य लोगों के साथ इस तरह का कोई हादसा ना हो.