नई दिल्लीः आईआईटी दिल्ली के बायोकेमिकल इंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी विभाग के इलेक्ट्रो माइक्रोबायोलॉजी समूह ने मिलकर बिजली पैदा करने वाले सूक्ष्मजीवों का उपयोग करके वास्तविक समय में पानी की गुणवत्ता की निगरानी के लिए एक सेंसर विकसित किया है. जो "इलेक्ट्रोएक्टिव सूक्ष्मजीव" के नाम से जाना जाता है. ये सूक्ष्मजीव विद्युत प्रवाह उत्पन्न करते हैं और बिजली उत्पादन व शोध में इसका प्रयोग किया जाता है. लेकिन इनका उपयोग बायोसेंसिंग के लिए भी किया जा सकता है.
विकसित किया गया बायोइलेक्ट्रोकेमिकल सेंसर "कमजोर इलेक्ट्रीजेंस" का उपयोग करता है, जो इलेक्ट्रो एक्टिव रोगाणुओं की एक श्रेणी है और निम्न स्तर की बिजली पैदा करने के लिए जाने जाते हैं. जब कमजोर विद्युतकर्मी किसी प्रदूषक का सामना करते हैं तो उनका वर्तमान उत्पादन कम हो जाता है. उनके बाह्य कोशिकीय प्रवाह को लगातार मापकर पानी की गुणवत्ता की वास्तविक समय में निगरानी की सुविधा प्रदान करता है. ऐसी तकनीक पारंपरिक निगरानी विधियों के साथ मिलकर एक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के रूप में कार्य कर सकती है. जो महंगी हो सकती है या 24x7 ऑपरेशन के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः मेट्रो की तरह DTC बस की टिकट भी व्हॉट्सऐप पर कर सकते हैं बुक, जल्द मिलेगी सुविधा