दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पति ने रेत डाला पत्नी का गला, बहू को घायल कर पहुंचा थाने - पत्नी का कत्ल

उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) के न्यू उस्मानपुर थाना (New Usmanpur Police Station) इलाके में लगने वाले ब्रह्मपुरी (Brahmapuri) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने आपसी झगड़े के चलते अपनी 70 वर्षीय पत्नी की गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी. इतना ही नहीं पत्नी की हत्या करने के बाद पति थाने पहुंचा.

husband reaches police station after killing his wife in north east delhi
चाकू से हत्या

By

Published : Jun 22, 2021, 4:04 PM IST

नई दिल्ली:यमुनापार के न्यू उस्मानपुर थाना (New Usmanpur Police Station) इलाके में लगने वाले ब्रह्मपुरी (Brahmapuri ) में एक व्यक्ति ने अपनी 70 वर्षीय पत्नी का गला चाकू से काटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं सास को बचाने के लिए आई बेटे की बहू को भी इसमें चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची, पुलिस ने केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. मृतका की पहचान जैनब (70 साल) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी अब्दुल हकीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ेंः Noida: पत्नी और दो साल की मासूम बच्ची की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, हत्या की यह वारदात उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) के न्यू उस्मानपुर (New Usmanpur) थाना इलाके में लगने वाले ब्रह्मपुरी की गली नंबर 21 में हुई है.

घायल बहू को अस्पताल ले जाया गया

बताया जाता है कि अब्दुल हकीम नाम का एक शख्स उस्मानपुर थाने पहुंचा और उसने जो कुछ वहां मौजूद पुलिस वालों को बताया तो उसे सुनकर सबके होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस इस शख्स को लेकर ब्रह्मपुरी (Brahmapuri) की गली नंबर 21 पहुंची, जहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से गला काटकर हत्या (Brutally murdered ) की हुई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि इसकी घायल बहू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बीच-बचाव करने पहुंची बहू को भी चाकू मारा

बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था, लेकिन मंगलवार को यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि अब्दुल हकीम ने अपनी पत्नी का चाकू से गला रेत दिया और हंगामे के दौरान बीच-बचाव को पहुंची बेटे की बहू हिना को भी इस शख्स ने चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से भागकर थाने जा पहुंचा. पुलिस के आला अधिकारी फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Noida: कहासुनी के बाद पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, गिरफ्तार

हत्या की इस वारदात से आसपास के इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस आरोपी अब्दुल हकीम से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस बात को लेकर इन दोनों में यह झगड़ा होता था. घटना से आसपास के लोग भी स्तब्ध हैं.

ये भी पढ़ेंःबेटे ने खेला खूनी खेल, मां, पिता, बहन और दादी की हत्या कर घर में ही दफनाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details