नई दिल्ली:यमुनापार के न्यू उस्मानपुर थाना (New Usmanpur Police Station) इलाके में लगने वाले ब्रह्मपुरी (Brahmapuri ) में एक व्यक्ति ने अपनी 70 वर्षीय पत्नी का गला चाकू से काटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं सास को बचाने के लिए आई बेटे की बहू को भी इसमें चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची, पुलिस ने केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. मृतका की पहचान जैनब (70 साल) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी अब्दुल हकीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ेंः Noida: पत्नी और दो साल की मासूम बच्ची की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, हत्या की यह वारदात उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) के न्यू उस्मानपुर (New Usmanpur) थाना इलाके में लगने वाले ब्रह्मपुरी की गली नंबर 21 में हुई है.
घायल बहू को अस्पताल ले जाया गया
बताया जाता है कि अब्दुल हकीम नाम का एक शख्स उस्मानपुर थाने पहुंचा और उसने जो कुछ वहां मौजूद पुलिस वालों को बताया तो उसे सुनकर सबके होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस इस शख्स को लेकर ब्रह्मपुरी (Brahmapuri) की गली नंबर 21 पहुंची, जहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से गला काटकर हत्या (Brutally murdered ) की हुई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि इसकी घायल बहू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.