नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के रूप नगर थाना इलाके में पति ने अपनी पत्नी का गला रेत कर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. महिला की हालत गंभीर है. उसको हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति से अलग होकर प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी, जिससे नाराज पति ने उसे मनाने की कोशिश की. पत्नी नहीं मानी तो गुस्से में आकर उस पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे रूप नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि जवाहर नगर कॉलोनी में रिंकू नाम के शख्स ने अपनी पत्नी के गर्दन पर नुकीली चीज से जानलेवा हमला किया है. घटना की सूचना पाकर रूप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें:Delhi Cyber Crime: पुलिस ने 3 साइबर फ्रॉडों को दबोचा, ICICI बैंक के कस्टमर को करता था टारगेट