नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में सरकार जहां गरीब बेसहारा लोगों का खाना मुहैया करा रही है. वहीं गरीब बेसहारा लोग खाना लेने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना भूल जाते हैं. उन्हें कोरोना वायरस का कोई डर नहीं रहता है. दिल्ली के सुंदर नगरी गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लोगों ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई.
खाना लेने के चक्कर में भगदड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - सोशल डिस्टेंस
दिल्ली के सुंदर नगरी गवर्नमेंट बॉयज स्कूल में खाना लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने के चक्कर में भगदड़ मच गई और कई बच्चों को चोटें भी आईं.
लॉकडाउन का उल्लंघन
यहां प्रशासन पहले स्कूल के गेट के बाहर लाइन लगाकर खाना बांटता था, लेकिन स्कूल प्रशासन ने आज गेट खोल दिए. गेट के खुलते ही लोग स्कूल के अंदर घुस गए और भगदड़ मच गई, जिसके चलते कई बच्चे को चोटें भी आई.
वहीं स्कूल प्रशासन और दिल्ली सरकार को इस समस्या की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए. दिल्ली पुलिस को चाहिए कि खाना लेते समय लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं, ताकि कोरोना बीमारी से बचा जा सके.