नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के यमुना विहार इलाके के अंदर दंगाइयों का कहर पूरे 6 घंटे तक जमकर बरसा. इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवान भी दंगाइयों को गाड़ियों में आग लगाने से नहीं रोक पाए क्योंकि दिल्ली पुलिस के जवानों की संख्या दंगाइयों के मुकाबले 10 प्रतिशत भी नहीं थी.
पेट्रोल बम से लोगों के घरों पर हमला लोगों का घर भी बना दंगाइयों का निशाना
दरअसल दंगाइयों ने सबसे पहले शराब के ठेके को लूटा और उसके बाद पेट्रोल पंप में आग लगा दी जिसके बाद सभी दंगाइयों ने शराब की बोतलों में कपड़ा डालकर आग लगाकर एक-एक करके गाड़ियों में डालकर आग लगानी शुरू कर दी और तो और लोगों के घरों को भी निशाना बनाया साथ ही साथ यमुना विहार के क्षेत्र में स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट के ऊपर भी दंगाइयों ने कोई रहम नहीं करा.
कोचिंग इंस्टिट्यूट के बाहर भी लगाई आग
प्रत्यक्षदर्शियों ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि एकाएक दंगाइयों की एक से डेढ़ हजार की भीड़ अचानक यमुना विहार में आ गई और सभी तोड़फोड़ कर रहे थे. कुछ दंगाइयों ने अपना चेहरा कपड़े से ढक भी रखा था.स्थानीय लोगों ने ये भी बताया कि दंगाइयों ने शराब की बोतलों में कपड़ा डालकर आग लगा कर घरों में भी आग लागई. जिसके बाद लोगों ने बमुश्किल अपने घरों की खिड़कियों को तोड़कर पीछे की गली से अपने बच्चों को निकाला और अपनी जान को भी बचाया. कुछ ऐसा ही हाल यमुना विहार के कोचिंग इंस्टिट्यूट का भी है. कोचिंग इंस्टीट्यूट के मालिकों ने कोचिंग इंस्टिट्यूट की खिड़कियां तोड़ कर बच्चों को इंस्टिट्यूट से बाहर निकाल कर उनकी जान को भी बचाया.
दंगाइयों का कहर पूरे 6 घंटे तक बरसा
कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के यमुना विहार इलाके में दंगाइयों का कहर पूरे 6 घंटे तक बरसा और 6 घंटे के भीतर यमुना विहार के अंदर अनगिनत गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. साथ ही साथ कई दुकानों को भी लूट लिया गया. इस 6 घंटे के समय के भीतर दंगाइयों ने घरों के अंदर भी पेट्रोल बम से आग लगाने की कोशिश की और कोचिंग इंस्टिट्यूट को भी निशाना बनाया.