दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भजनपुरा: हिस्ट्रीशीटर बदमाश और उसका साथी गिरफ़्तार, हथियार बरामद - हिस्ट्रीशीटर बदमाश

दिल्ली की खजूरी खास थाना पुलिस ने आपराधिक वारदातों में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक आरोपी पैरोल पर बाहर आया था और अपने साथी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दे रहा था.

Police arrested two accused involved in criminal incidents
पुलिस ने आपराधिक वारदातों में लिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 22, 2020, 7:17 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास थाना पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कब्जे से एक देसी कट्टा, चाकू, एक जिंदा कारतूस और छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया है. लूटेरों की पहचान मोनू कालिया और मनीष उर्फ रवि के रूप में हुई हैं.

पुलिस ने आपराधिक वारदातों में लिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जेल से पैराल पर बाहर आया था बदमाश

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश मोनू कालिया और मनीष दोनों ही शातिर लुटेरे है और आपराधिक वारदातों में लिप्त रहते. एक गुप्त सूचना के आधार पर भजनपुरा थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया हैं. बदमाश मनीष उर्फ रवि पैराल पर जेल से बाहर आया था और फिर से अपने साथी मोनू कालिया के साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा जिसके बाद पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया है.

एक दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज

पुलिस के मुताबिक मनीष उर्फ रवि भजनपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. जिस पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने एक देशी कट्टा, चाक़ू, बाईक और झपटमारी का एक मोबाइल बरामद किया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details