नई दिल्ली:महामारी कोरोना पर काबू पाने को लगाए गए लॉक डाउन के दौरान इलाके में कोई भी भूखा न सोए और किसी को परेशानी न हो इसी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने जरूरतमंद लोगों को आटे के पैकेट वितरित किए. ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश गर्ग ने बताया कि ट्रस्ट पूरे लॉक डाउन के दौरान लोगों को सूखा राशन, आटा और दूसरी जरूरी चीजों का वितरण करता रहा है.
लगातार बांटा जा रहा राशन
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सामाजिक सरोकार से जुड़े हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को आटे के पैकेट वितरित किए. ट्रस्ट कभी सीलमपुर तो कभी ट्रस्ट के ब्रह्मपुरी रोड स्थित कार्यालय से वितरण का कार्य कर रहा है. रोजाना सैकड़ों पैकेट आटा जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जा रहा है.