नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके के 2 भाईयों का पता लगाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि दोनों को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया हैं. दोनों भाईयों के वकील ने कहा कि जब उन्होंने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी तब पुलिस ने दोनों को ट्रायल कोर्ट में पेश किया.
'ट्रायल कोर्ट के मजिस्ट्रेट के समक्ष उचित कदम उठाएं'
सुनवाई के दौरान जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता को ट्रायल कोर्ट के मजिस्ट्रेट के समक्ष उचित कदम उठाने को कहा है. करावल नगर के फिरोज खान ने अपने 2 भाईयों मोहम्मद साबिर और भूरे खान के 24 फरवरी से गायब होने की शिकायत की थी. याचिका में कहा गया था कि 24 फरवरी को जब दोनों भाई फैक्ट्री से वापस घर लौट रहे थे तो पुलिस ने उन्हें शाम को हिरासत में ले लिया. उनमें से एक ने अपने रिश्तेदार को फोन कर बताया था कि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उसे दयालपुर थाने ले जाया जा रहा है.