नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली में 2020 में हुए दंगे से जुड़े बड़ी साजिश के मामले में शरजील इमाम समेत 20 आरोपितों के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर गुरुवार को एक बार फिर कड़कड़डूमा कोर्ट में सुनवाई टल गई. अब मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी. बड़ी साजिश के मामले में विभिन्न आरोपियों ने गुरुवार को कड़कड़डूमा कोर्ट का रुख किया और आरोप पर दलीलों के साथ आगे बढ़ने से पहले विशेष सेल द्वारा जांच किए जा रहे मामले का ब्यौरा व वर्तमान स्थिति और इसकी जांच पूरी होने पर दिल्ली पुलिस से स्पष्टता मांगी.
उल्लेखनीय है कि कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष दिल्ली दंगे में आरोपित देवांगना कलिता, नताशा नरवाल और आसिफ इकबाल तन्हा द्वारा आवेदन दायर किए गए हैं. आवेदन में कलिता और नरवाल ने दिल्ली पुलिस को जांच की स्थिति रिकॉर्ड पर बताने का निर्देश देने की मांग की है. मामले की जांच कब पूरी होगी यह भी बताना होगा.
तय समय में जांच पूरी करने की मांगःउन्होंने प्रार्थना की है कि जांच एजेंसी को अदालत के समक्ष रिपोर्ट दाखिल करने के बाद ही आरोप पर बहस के चरण में आगे बढ़ने की अनुमति दी जाए. इसी तरह आसिफ इकबाल तन्हा ने भी जांच की स्थिति की मांग करने के अलावा दिल्ली पुलिस को एक समय सीमा बताने का निर्देश देने की भी मांग की है कि जांच कब पूरी होगी.