नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में बाल दिवस और वर्ल्ड डायबिटीज डे पर हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. ये कैंप बुराड़ी स्थित कपिल हॉस्पिटल में लगाया गया. जहां सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप करवाया.
वर्ल्ड डायबिटीज डे पर बुराड़ी में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन - राजधानी दिल्ली
इस हेल्थ चेकअप कैंप में डाक्टरों का एक विशेष पैनल मौजूद रहा. जिन्होने कैंप में आए सैंकडों की संख्या में लाभार्थियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं प्रदान की. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम किया.
हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन
इस हेल्थ चेकअप कैंप में डाक्टरों का एक विशेष पैनल मौजूद रहा. जिन्होने कैंप में आए सैंकडों की संख्या में लाभार्थियों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम किया. बल्कि अपने अनुभव भी लोगों के साथ साझा किए.
कुल मिलाकर इस हेल्थ चेकअप कैंप में जहां एक ओर स्थानीय लोगों ने पूरा लाभ उठाया, तो वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों के पैनल ने भी अपने इस योगदान के लिए संतुष्टि व्यक्त की.