दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जमीन से जुड़े नेता हैं, देश से भागने का सवाल ही नहीं, जमानत याचिका पर संजय सिंह ने कोर्ट में कहा - delhi liquor scam

Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मनी लॉंड्रिंग मामले में गिरफ्तार AAP सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सिंह ने अपनी दलीलें रखी. अब अगली तारीख पर ED अपनी दलील रखेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 5:12 PM IST

नई दिल्लीः राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई की. इसमें सिंह की ओर से दलीलें रखी गई. कोर्ट 9 दिसंबर को ईडी की दलीलें सुनेगा. सुनवाई के दौरान संजय सिंह के वकील ने जमानत की मांग करते हुए कहा कि वो जमीन से जुड़े नेता हैं और उनके देश छोड़कर भागने का कोई खतरा नहीं है. 15 महीने तक इनके खिलाफ कोई आरोप नहीं था और न ही कोई पूछताछ हुई.

उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई दस्तावेज भी नहीं है. यहां तक कि ईडी की पूरक चार्जशीट में संजय सिंह का नाम नहीं था. और तो और गिरफ्तारी से पहले तक कोई आरोप नहीं है. संजय सिंह के वकील ने कहा कि मामले में दाखिल की गई चार्जशीट में भी उनका नाम नहीं था. अब एजेंसी ने उनको मुख्य साजिशकर्ता बता दिया. जबकि, जांच एजेंसी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. उस चार्जशीट में दो करोड़ रुपए संजय सिंह को कंपनियों से मिलने के बारे में एक बात भी नहीं कही गई.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली शराब नीति घोटाला: राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपी विनय बाबू की अंतरिम जमानत याचिका खारिज की

दिनेश अरोड़ा के बयान पर भी सवालःसंजय सिंह के वकील ने दिनेश अरोड़ा के बयान की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो शख्स कभी इस केस में आरोपी था. उसके बयान की कितनी विश्वसनीयता है. क्या यह माना जा सकता है कि बिना किसी दबाव, प्रलोभन के उसने संजय सिंह के खिलाफ बयान दिया. दिनेश अरोड़ा के सरकारी गवाह बनते ही चंदन रेड्डी चार अक्टूबर को अपनी याचिका वापस लेता है और फिर संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाता है.

कोर्ट ने 28 नवंबर को ईडी को नोटिस जारी किया था. संजय सिंह ने 24 नवंबर को पेशी के दौरान जमानत याचिका दायर किया था. बता दें, AAP सांसद ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर किया था. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि आप निचली अदालत में जमानत याचिका दायर करते तो बेहतर होता. उसके बाद संजय सिंह ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर किया है. सिंह भी न्यायिक हिरासत में हैं.

यह भी पढ़ेंः सेंथिल के बयान पर प्रमोद कृष्णम बोले- विपक्ष मोदी से नफरत करते-करते सनातन को समझ बैठा है मोदी

Last Updated : Dec 6, 2023, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details