नई दिल्ली: मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी यूनुस ने 17 हजार वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी जगदीश प्रधान को मात दिया. विकास के मुद्दे को लेकर उतरे हाजी उन्हें यूनुस ने जीतने के बाद क्षेत्र के विकास का भरोसा दिया है.
आज असल मायनों में भारत जीता है और पाकिस्तान हारा है- हाजी यूनुस - मुस्तफाबाद
उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा की मुस्तफाबाद सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हाजी युनूस ने जीत दर्ज की. खास बात ये है कि वो लंबे समय से पीछे चल रहे थे और एक वक्त वो 30 हजार वोटों से पीछे चल रहे थे, हालांकि अब उन्होने जीत हासिल की है.
हाजी यूनुस ने जगदीश प्रधान को दी मात
क्षेत्रीय जनता का किया धन्यवाद
जीतने के बाद हाजी यूनुस का कहना था कि केजरीवाल के विकास के दावों को लेकर क्षेत्रीय जनता ने जो सहयोग दिया है उसका मैं सदा आभारी रहूंगा. साथ ही कहा कि मैं क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे भारी मतों से विजयी बनाया. उन्होने कहा कि मैंने जो जीत के वादे किए थे उन्हें मैं अवश्य पूरा करुंगा. इस मौके पर भारी संख्या में आदमी पार्टी के समर्थक मौजूद रहे.