दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली इलेक्शन 2020: AAP प्रत्याशी गोपाल राय ने निकाली झाड़ू चलाओ यात्रा - झाड़ू चलाओ यात्रा

यात्रा के दौरान गोपाल राय न केवल अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दिए बल्कि उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए लोगों से आह्वान किया कि इस बार पूरी एकजुटता के साथ काम पर वोट दें, क्योंकि आम आदमी पार्टी का दावा है कि काम किया है काम करेंगे.

Gopal rai
गोपाल राय ने निकाली झाड़ू चलाओ यात्रा

By

Published : Feb 6, 2020, 5:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है और इस अंतिम पड़ाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एवं दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी विधानसभा में झाड़ू चलाओ यात्रा के नाम से एक विशाल रोड शो निकालकर लोगों का जन समर्थन जुटाया.

गोपाल राय ने निकाली झाड़ू चलाओ यात्रा

इस दौरान अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दिए गोपाल राय ने कहा कि भाजपा तरह तरह की बातें फैला रही है, लेकिन केजरीवाल फिर से दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने अपनी विधानसभा बाबरपुर में झाड़ू चलाओ यात्रा निकाली, यह यात्रा नार्थ घोंडा के शिवाजी रोड इलाके से शुरू हुई और विभिन्न इलाकों से होते हुए वेलकम के पीली मिट्टी इलाके में पहुंचकर सम्पन्न हुई.

इस यात्रा के दौरान गोपाल राय न केवल अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दिए बल्कि उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए लोगों से आह्वान किया कि इस बार पूरी एकजुटता के साथ काम पर वोट दें, क्योंकि आम आदमी पार्टी का दावा है कि काम किया है काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details