नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. तमाम छोटी-बड़ी पार्टियां चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी हैं और अपने वोटरों को इकट्ठा करने के लिए जनसभाएं कर रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की तरफ से एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
दिल्ली इलेक्शन: घर-घर जाकर AAP के कार्यों को बताएं कार्यकर्ता- गोपाल राय - arvind kejriwal
बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी(AAP) की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक और मंत्री गोपाल राय भी मौजूद रहें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोगों के घर-घर जाकर पार्टी के कार्यों के बारे में लोगों को बताने का निर्देश दिया.
घर-घर जाकर हो प्रचार
इस मौके पर हौसला अफजाई के लिए क्षेत्रीय विधायक और मंत्री गोपाल राय पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि लोगों के घर-घर जाकर पार्टी के कार्यों के बारे में लोगों को बताएं जाए. कार्यकर्ताओं ने गोपाल राय को भरोसा दिया की भारी मतों से बाबरपुर की जनता इस बार जीत जिलाएगी.
बाबरपुर की जनता भारी मतों से दिलाएगी जीत
मंत्री गोपाल राय का क्षेत्रीय जनता ने जोरदार स्वागत किया क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने प्रण किया कि इस बार गोपाल राय को भारी मतों से कार्यकर्ता जीत दिलाने का कार्य करेंगे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए लोगों से वोटों की अपील भी गोपाल राय ने की. बहरहाल अब देखना ये होगा कि विधानसभा चुनाव के बाद किस पार्टी को जीत हासिल होगी यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा