दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: फैक्ट्री से प्लास्टिक लूट कर भाग रहे बदमाश को गोकुलपुरी थाना पुलिस ने दबोचा - Crook arrested from Wazirabad Road

गोकुलपुरी थाना पुलिस ने अलीपुर इलाके की एक फैक्ट्री से प्लास्टिक का दाना लूट कर भाग रहे एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट का सामान और पिक-अप वैन को जब्त कर लिया है

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 1:13 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर इलाके की एक फैक्ट्री से प्लास्टिक का दाना लूट कर बोलेरो पिक-अप वैन से भाग रहे एक लुटेरे को गोकुलपुरी थाना पुलिस की टीम ने वजीराबाद रोड से गिरफ्तार कर लिया है. पिक-अप वैन से 134 बैग प्लास्टिक दाना बरामद हुआ है. गोकलपुरी थाना पुलिस ने वैन और लूटी गई प्लास्टिक दाना को जब्त कर लिया है और मामले की सूचना अलीपुर थाने को दे दी है. सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बुलंदशहर निवासी 22 वर्षीय मुकेश के तौर पर हुई है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि एक पुलिस टीम शनिवार सुबह आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन (ईआरवी) पर तैनात थी. सुबह लगभग 8 बजे वजीराबाद रोड पर सिग्नेचर ब्रिज से यूपी की ओर जा रही एक बोलेरो पिक-अप वैन पर पुलिस टीम की नजर पड़ी, जिसकी रजिस्ट्रेशन प्लेट भूरे रंग के टेप से ढ़की हुई थी .

ये भी पढ़ें :Fugitive criminal in Delhi: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो भगोड़े अपराधी, भेजे गए तिहाड़ जेल

कुछ गड़बड़ी की आशंका पर पुलिस टीम ने पिकअप वैन चालक को रुकने का इशारा किया. लेकिन चालक ने वाहन की गति तेज कर भागने की कोशिश की. पुलिस टीम ने पीछा कर वैन को रोक लिया. पीछा करने के दौरान वाहन चालक और एक व्यक्ति पिकअप वैन से भाग गए, हालांकि एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया.

जांच करने पर वाहन का पंजीकरण नंबर डीएल-1LAD-4883 पाया गया और उसमें 134 बैग प्लास्टिक दाना (पॉलीप्रोपाइलीन) लदा हुआ मिला. तलाशी के दौरान वैन से एक बड़ा मेटल कटर भी बरामद किया गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुकेश के रूप में हुई. लगातार पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि वाहन में दिल्ली के खेड़ा कलां इलाके से लूटे गए 'प्लास्टिक दाना' (पॉलीप्रोपाइलीन) भरे हुए है.

आरोपी ने सहयोगियों के साथ 2022 की सर्दियों के दौरान बवाना इलाके में लोहे के पाइपों की लूट के मामले में अपनी भागीदारी के बारे में खुलासा किया, जिसकी पुष्टि की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: तमंचे की नोक पर लूटी सोने की अंगूठी, CCTV की मदद से दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details