नई दिल्ली: गोकलपुरी विधानसभा के सबोली एक्सटेंशन इलाके में राणा मार्केट के पास पिछले कई सालों से सड़के बदहाल पड़ी है. पूरी सड़क पर जगह-जगह गड्डे बने हुए हैं. जिसकी वजह से लोगों को वहां से आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शिकायत के बावजूद संबंधित विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ा है.
बारिश में तालाब बन जाती है सड़क
लोगो ने बातया कि बारिश के समय पूरी सड़क तालाब बन जाती है. पानी भरने के बाद वाहन चालकों को सड़क पर गड्डे दिखाई नहीं देते है, जिसकी वजह से कई बार सड़क हादसे भी हो चुके हैं. वहीं, लोगो का कहना है कि यही एक मुख्य सड़क है, जोकि आसपास के इलाकों को आसपास में जुड़ता है.