नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम 2022 का चुनाव संपन्न हो चुका है. आम आदमी पार्टी को नगर निगम में बहुमत प्राप्त हुआ, लेकिन बीजेपी के उम्मीदवारों ने विपक्ष के तौर पर जीत हासिल की है. जितने के बाद बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में कार्यकर्ता और वार्ड के लोगों का आभार व्यक्त कर रहे हैं.
इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार वार्ड नं. 232 से भारी मतों से विजय प्राप्त करने वाले बीजेपी के प्रत्याशी प्रेम गुप्ता ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन यमुना विहार स्थित ले डायमंड बैंक्विट हॉल में किया. कार्यक्रम में निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता ने पहले बुजुर्गों का सम्मान किया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से पुष्पगुच्छ देकर निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता का भव्य स्वागत किया. इसमें कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करने के लिए घोंडा विधायक अजय महावर भी पहुंचे.
क्षेत्रीय विधायक अजय महावर ने कहा कि उनकी विधानसभा में 2 सीटें 231 घोंडा वार्ड से प्रीति गुप्ता और 232 यमुना विहार वार्ड से प्रमोद गुप्ता ने भारी मतों से जीत हासिल कर घोंडा विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन किया है. मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज करके बीजेपी पार्टी के हाथ मजबूत किए है.