नई दिल्ली: राजधानी में रिश्तों के कत्ल की बड़ी ही सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दरअसल नंद नगरी थाना इलाके में लगने वाली ताहिरपुर लेप्रोसी कॉलोनी में एक लड़की की हत्या कर दी गई. लड़की अपने मौसा-मौसी के घर पर रहती थी. लड़की का शव मौसा के बंद पड़े घर में बेड में छुपाकर रखा गया था. क्योंकि घटना सामने आने से एक दिन पहले ही मौसा घर से गायब है. ऐसे में आशंका बनी हुई है कि मौसा ही इस वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
ताहिरपुर लेप्रोसी कॉलोनी में लड़की की हत्या करके मौसा हुआ फरार मौसा वकील पोद्दार फरार
बताया जाता है कि मृतका का मौसा वकील पोद्दार शनिवार शाम से ही कहीं गायब है, ऐसे में आशंका यही है कि पोद्दार ही वारदात को अंजाम देकर गायब है. पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज करके तहकीकात कर रही है. मृतका श्वेता मूलरूप से ग्राम बख्तियारपुर पटना बिहार की रहने वाली है. बचपन में ही श्वेता के पिता की मौत हो गई थी. जबकि मां बिहार में ही रहती है.
बिहार की रहने वाली है मृतका
श्वेता पहले पढ़ाई करने के लिए अपनी मौसी सविता के पास लेप्रोसी कॉलोनी, ताहिरपुर आ गई थी. सविता भीख मांगती है जबकि उसका पति छोटा मोटा काम करके गुजर बसर करता है. मृतक श्वेता ने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की है. सविता रोजाना की तरह शनिवार सुबह भी भीख मांगने चली गई. शाम में लौटी तो उसका पति घर पर नहीं था, उस लगा कि किसी काम से बाहर गया होगा, तो वह कॉलोनी में ही रहने वाली अपनी रिश्तेदार के घर चली गई.
घर से आ रही थी बदबू
रविवार को पहुंची तब भी ताला लटका हुआ था, उसने किसी तरह घर का ताला तोड़ा तो अंदर से आ रही दुर्गंध से वह परेशान हो गई. कमरे में मौजूद बेड चेक किया तो बेड में श्वेता का शव देखकर उसके होश उड़ गए. तत्काल ही पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई. किशोरी की अपने ही रिश्तेदार द्वारा की गई हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.