नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में चल रही पानी की समस्या के निवारण हेतु आज घोंडा विधायक अजय महावर ने भजनपुरा के लिये नई पानी की पाइप लाइन का उद्घाटन किया. बहुत दिनों से भजनपुरा सी ब्लॉक की गली नं. 10 से गली नं. 15 तक पानी ना आने की निरंतर शिकायत प्राप्त हो रही थी. जिसके समाधान के लिये घोंडा विधायक अजय महावर ने जल बोर्ड के अधिकारियों से कई बैठकें की और उसका समाधान निकाला.
कम प्रेशर थी बड़ी परेशानी
दरअसल इन गलियों में पानी काफी घूम कर आता था. जिससे पानी का दबाव कम हो जाता था या बिल्कुल समाप्त हो जाता था. जिस कारण वहां की जनता को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ता था. अजय महावर ने नई पाइप लाइन डालने का निर्णय लिया और सुबह गली नं. 14 के बाहर नारियल फोड़ कर विधिवत् उद्घाटन किया.
जल्द दूर होगी परेशानी