नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में होली के दिन एक बड़ा हादसा हुआ था. भजनपुरा इलाके के विजय पार्क में एक 4 मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गई. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल कैमरे से इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. हालांकि, इस हादसे में जब 4 मंजिला इमारत भर-भरा के सामने के मकानों पर गिरी तो आसपास के मकानों में काफी नुकसान की खबर है.
इस हादसे को बीते लगभग 24 घंटे से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अभी तक दिल्ली सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री क्षेत्रीय विधायक गोपाल राय वहां पर झांकने तक नहीं आए. इस बात की जानकारी जैसे ही घोंडा विधानसभा से विधायक अजय महावर को मिली तो वह दल बल के साथ घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिल वहा का हाल चाल जाना. उन्हें पता चला कि अभी तक न ही दिल्ली सरकार का कोई नुमाइंदा यहां झांकने आया है और न ही को प्रशासन की ओर से विधायक. अजय महावर ने इस सभी बातों का संज्ञान लेते हुए तुरंत घटना स्थल से सम्बन्धित अधिकारियों को फोन कर जल्द से जल्द रेस्क्यू कर मलबे को हटाने के निर्देश दिए. साथ ही घटना में बिजली के लगभग 4 खम्बो को भी नुकसान पहुंचा, जिसकी वजह से 24 घंटे से इलाके में बिजली भी नही थी. इसके बाद विधायक ने तुरंत बीएसईएस के अधिकारियों को फोन कर जल्द से जल्द बिजली इलाके को मिले इसके लिए भी निर्देश दे दिया.