दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घोंडा विधानसभा: BJP प्रत्याशी अजय महावर ने भरा नामांकन, निकाली रैली - undefined

अजय महावर अपने नामांकन दर्ज करने के लिए सोमवार को नामांकन केंद्र पर पहुंचे. नामांकन दर्ज करने से पहले उन्होंने अपने जिला कार्यालय से नामांकन केंद्र तक एक रैली भी निकाली. इस रैली में उनके साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद थे.

Ghonda Assembly: Ajay Mahawar filed nomination
घोंडा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अजय महावर ने भरा नामांकन

By

Published : Jan 20, 2020, 6:18 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अजय महावर ने घोंडा विधानसभा से अपना नामांकन दर्ज किया. नामांकन से पहले उन्होंने जिला कार्यालय में पूजा पाठ किया. तत्पश्चात अपने समर्थकों के साथ रैली निकालते हुए वह नामांकन केंद्र पर पहुंचे. रैली में उनके साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद थे. उत्तर पूर्वी दिल्ली की घोंडा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी अजय महावर ने सोमवार को अपने कार्यालय का भी उद्घाटन किया.

घोंडा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अजय महावर ने भरा नामांकन

टेंपो पर निकाली यात्रा
अजय महावर अपने नामांकन दर्ज करने के लिए सोमवार को नामांकन केंद्र पर पहुंचे. नामांकन दर्ज करने से पहले उन्होंने अपने जिला कार्यालय से नामांकन केंद्र तक एक रैली भी निकाली. इस रैली में उनके साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद थे. वह स्वयं एक टेंपो पर सवार थे. इस पर उनके साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यकर्त्ता बाइक और कारों पर सवार थे. सभी गाड़ियों पर पर बीजेपी के बैनर पोस्टर लगे हुए थे.

ट्रैफिक नियमों की उडी़ धज्जियां
अजय महावर की रैली में ट्रैफिक नियमों का बड़े तौर पर उल्लंघन किया गया. इसमें जितने भी बाइकर्स थे, उसमें से अधिकतर बाइकर्स ने हेलमेट को नहीं लगा रखा था. वहीं एक बाइक पर तीन-तीन लोग भी सवार थे. रैली में सैकड़ों लोग शामिल थे, जिससे इस रैली से रोड पर जाम की स्थिति भी पैदा हुई थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details