नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में मिठाई विक्रेता के साथ लूटपाट करने वाले बदमाश को गांधी नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नितिन पहलवान (22) के रूप में हुई है. गांधी नगर थाने की क्रैक टीम ने इस बदमाश को गिरफ्तार किया है.
गांधी नगर: मिठाई विक्रेता के साथ लूट करने वाला वॉन्टेड बदमाश अरेस्ट - मिठाई विक्रेता के साथ लूट आनंद विहार
गांधी नगर थाने की पुलिस टीम ने मिठाई विक्रेता के साथ लूटपाट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नितिन पहलवान के रूप में हुई है. बदमाश कई मामलों में वांछित अपराधी भी है.
फेसबुक और व्हाट्सएप मैसेंजर से कॉलिंग
जानकारी के मुताबिक पहलवानी का शौक रखने वाला नितिन आपस में बात करने के लिए मोबाइल की जगह फेसबुक मैसेंजर और गूगल कॉलिंग का इस्तेमाल करता था. नितिन के तीन साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. कुछ दिन पहले ही मिठाई विक्रेता से बंदूक की नोक पर लाखों की लूट उसने की थी. जिसके बाद से ही लगातार पुलिस को इसकी तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर गांधी नगर पुलिस ने जाल बिछाकर नितिन को धर दबोचा. नितिन कई मामलों में वांछित अपराधी भी है.
कई आपराधिक मामले हैं दर्ज
पुलिस जांच में पता चला कि नितिन खजूरी खास और उस्मानपुर थाने में भी वांछित था. जहां इसने वारदात को अंजाम दिया था, खजूरी थाने में गोली चलाने व उस्मानपुर में लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. इतना ही नहीं, गाजियाबाद जिले के ट्रोनिका सिटी थाने में हत्या के प्रयास में जेल भी जा चुका है.