नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कुछ उचित कदम उठाए हैं. दिल्ली सरकार ने राजधानी की विधानसभाओं में फ्री कोरोना टेस्टिंग की शुरुआत की है. इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में बनी सरकारी डिस्पेंसरी में दिल्ली सरकार के द्वारा कोरोना की जांच के लिए फ्री टेस्टिंग की सुविधा क्षेत्र के लोगों को दी गई है. इस कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी एक दिन में ही दी जा रही है.
करावल नगर विधानसभा में दिल्ली सरकार की तरफ से कोरोना फ्री जांच की शुरुआत स्वस्थ लोग भी करा रहे जांच
इस कोरोना फ्री टेस्टिंग के लिए क्षेत्र के लोग अपनी जांच कराने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. जिन लोगों को खांसी जुकाम या फिर सांस लेने में दिक्कत आ रही है, वह लोग तो जांच कराने के लिए पहुंच ही रहे हैं लेकिन स्वस्थ लोग भी डर के चलते अपनी जांच करा रहे हैं. लोगों को कोरोना का डर इस कदर सता रहा है कि परिवार के लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी कोरोना टेस्ट कराने के लिए पहुंच रहे हैं.
सावधानियां जरूरी
क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस की फ्री जांच मिलने की वजह से क्षेत्रीय जनता केजरीवाल सरकार का धन्यवाद कर रही है. इससे पहले दिल्ली सरकार की तरफ से फ्री टेस्टिंग की सुविधा नहीं दी गई थी और कोरोना की जांच काफी महंगी भी हो रही थी. जिसके चलते लोग अब फ्री टेस्टिंग कराने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं लोग दूसरे लोगों को भी संदेश दे रहे हैं कि आप अपनी कोरोना की जांच कराएं. कोरोना से डरें नहीं बल्कि सावधानियां बरतें. सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं. ताकि कोरोना की इस बीमारी से हम अपने आप को बचा सकें और दूसरे लोगों का भी बचाव कर सकें.