दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एलुमनाई मीट में दो साल बाद एक जगह पर मिले पूर्व छात्र, लोगों को चेहरे पर दिखी मुस्कान - Akhilesh Das Gupta college meet

दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित डा.अखिलेश दास गुप्ता इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट में एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष राम निवास गोयल और इंस्टीट्यूट की पूर्व छात्रा आइआरएस अधिकारी नमिता शर्मा और प्रसिद्ध जादूगर तुषार राज कुमार कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 23, 2022, 9:48 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित डा.अखिलेश दास गुप्ता इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट में एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया. यह एलुमनाई मीट करीब दो साल के बाद आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष राम निवास गोयल मौजूद रहे. इस दौरान इंस्टीट्यूट की पूर्व छात्रा आइआरएस अधिकारी नमिता शर्मा और प्रसिद्ध जादूगर तुषार राज कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. इस मौके पर छात्रों द्वारा गीत, संगीत और कला की प्रस्तुति की गई.

राम निवास गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र का जीवन सबसे शानदार होता है. छात्रों को हर पल का आनंद लेना चाहिए और आपकी जिंदगी में संघर्ष चाहे जितना भी हो लेकिन कामयाबी पाने के लिए हमेशा बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर उसके प्रति कार्य में लगे रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें:दो करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से बनेगी आदर्श गांव चौहान पट्टी की सड़क


कॉलेज के सीईओ एसएन गर्ग ने ईटीवी भारत से कहा कि आज शनिवार एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया और यहां काफी संख्या में पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया. यह आयोजन करीब दो साल बाद किया गया है. यहां के सभी पूर्व छात्रों से लंबे समय बाद मिलना बहुत अच्छा लग रहा है. आज हमारे लिए यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि यहां से पढ़े हुए छात्र समाज में जाकर अपने कालेज, गुरुजनों व माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं.

डा.अखिलेश दास गुप्ता इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट

कॉलेज के निदेशक डा. संजय कुमार ने कॉलेज की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि हमारे छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 36 स्वर्ण पदक जीते हैं. यह बात हमको अन्य कालेजों से अलग बनाती है. समन्वयक के निदेशक विजय धीर ने कहा कि हम सब के लिए आज का दिन बहुत खास है. उन्होंने अपने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और कहा की हमारे छात्र आज हर जगह अपना परचम लहरा रहे हैं.


एचआर की सहायक निदेशक पंखुड़ी अग्रवाल ने इस मौके पर अवलोकित हुई एलुमनाईयों की पत्रिका के बारे में बताया. ईटीवी भारत को मीडिया संयोजक और प्रोफेसर डा. प्रतुल अरविंद ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग दो हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details