नई दिल्ली:दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और जागो पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि ये मौत के सौदागर हैं और इतिहास गवाह है कि इससे किसी का भला नहीं होगा.
CAA हिंसाः सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने की शांति की अपील - सिख
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और जागो पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि ये मौत के सौदागर हैं और इतिहास गवाह है कि इससे किसी का भला नहीं होगा.
![CAA हिंसाः सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने की शांति की अपील Former president of Sikh Gurudwara Prabandhak Committee appealed for peace](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6206588-thumbnail-3x2-shanti.jpg)
इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि जो लोग किसी भी तरह की हिंसा में शामिल है. उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. मनजीत सिंह ने एक वीडियो जारी कर यह बात कही. पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मौत के सौदागरों ने 1947, 1984 और बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद भी ऐसे ही मौत का खेल खेला था.
उन्होंने कहा कि ये लोग खुद तो दंगा कर चले जाते हैं और कुछ मासूम लोग पूरी जिंदगी दर्द को झेलते हैं. शांति की अपील करते हुए जीके ने कहा कि हम अरदास करते हैं कि गुरु नानक देव जी अब अपनी किरपा बरसाए और दिल्ली का साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रहे.