दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP नेता बोले, कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति करें प्लाज्मा डोनेट - aam admi party

दिल्ली में देश का पहला प्लाज्मा डोनेशन बैंक तो बनाया गया है लेकिन डोनर्स की कमी नजर आ रही है. इसी मामले को लेकर सीलमपुर के पूर्व विधायक और दिल्ली राज्य हज समिति के पूर्व अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इशराक खान ने कोरोना से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है.

former mla haji mohmmad ishraq khan appeal corona recovered people
पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद इशराक खान ने की अपील

By

Published : Jul 13, 2020, 4:12 PM IST

नई दिल्ली:देश में पहला प्लाज्मा डोनेशन बैंक राजधानी दिल्ली में बनाया गया है, लेकिन अभी भी लोग प्लाज्मा डोनेट करने में डर रहे हैं. इसी को देखते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सीलमपुर के पूर्व विधायक और दिल्ली राज्य हज समिति के पूर्व अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इशराक खान ने दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए व्यक्तियों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है.

पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद इशराक खान ने की अपील

हेल्पलाइन नंबर पर करें पंजीकरण


हाजी मोहम्मद इशराक खान ने कहा कि कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति अपना प्लाज्मा दान कर कोरोना संक्रमित लोगों की जान बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा दान करने वाले व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 1031 पर कॉल करें या वाटसएप नंबर 8800007722 पर संदेश भेजकर पंजीकरण करा सकते हैं.

प्लाज्मा थेरेपी कोरोना के खिलाफ कारगर

पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद इशराक खान ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी कोरोना से जंग में कारगर हथियार साबित हो रही है. इसलिए कोरोना से ठीक हुए व्यक्तियों से अपील है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना प्लाज्मा दिल्ली सरकार के प्लाज्मा बैंक में दान करें, जिससे की वर्तमान में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को भी इस सुविधा का लाभ मिल सके और देश की राजधानी में रहने वाले लोग कोरोना को हरा सकें. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेट करने वालों को अस्पताल की ओर से लाने और उनके घर पर छोड़ने के साथ ही अस्पताल में अलग से लिफ्ट की व्यवस्था दी गई है.

40 मिनट में पूरी होती प्रक्रिया

यही नहीं बल्कि प्लाज्मा बैंक को मुख्य अस्पताल से दूर स्थापित किया गया है, ताकि प्लाज्मा बैंक में जाने वालों को अस्पताल से न गुजरना पड़े. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा दान करने की प्रक्रिया भी सिर्फ 40 मिनट में पूरी हो जाती है. हाजी मोहम्मद इशराक खान ने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल्लीवासियों के हित में प्लाज्मा बैंक स्थापित करने के लिए आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details