दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक हाजी इशराक ने भोजन वितरण केंद्र का किया निरीक्षण - दिल्ली सरकार

दिल्ली राज्य हज समिति के पूर्व अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इशराक खान ने मौजपुर स्थित एक भोजन वितरण केंद्र का निरीक्षण किया. हाजी मोहम्मद इशराक खान उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर से विधायक भी रह चुके हैं.

former mla haji Isharaq inspects seelampur food distribution center
पूर्व विधायक हाजी इशराक

By

Published : Jun 15, 2020, 6:09 PM IST

नई दिल्लीः सीलमपुर के पूर्व विधायक हाजी इशराक ने एक भोजन वितरण केंद्र का निरीक्षण किया. बता दें कि दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जगह-जगह अस्थाई तौर पर बनाए गए भोजन वितरण केंद्रों पर गरीबों को खाना दिया जाता है. यह खाना दिल्ली सरकार द्वारा दोपहर और शाम के समय वितरित कराया जाता है.

क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद

ऐसे ही कई भोजन वितरण केंद्र सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में भी निरंतर जरूरतमंद लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. इनमें से ही एक भोजन वितरण केंद्र का पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद इशराक खान ने दौरा किया.

इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ता व उनके समर्थक भी मौजूद थे. बता दें कि दिल्ली में कोरोना को लेकर विपक्ष लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. वहीं हाजी इशराक खुद केंद्रों की व्यवस्था को सुनिश्चित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details