दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे सांसद मनोज तिवारी - Delhi Government

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज शास्त्री पार्क स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बातचीत कर मौजूदा काम पर भी चर्चा की. सांसद मनोज तिवारी ने अफसरों से बातचीत के बाद बताया कि कोरोना की वजह से फ्लाईओवर का निर्माण 3 महीने विलंब से होगा.

MP Manoj Tiwari
सांसद मनोज तिवारी

By

Published : Jul 8, 2020, 7:01 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी शास्त्री पार्क स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर पहुंचे. इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहें. सांसद ने न केवल फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का जायजा लिया, बल्कि अधिकारियों से इसके पूरा होने के बारे में भी विचार विमर्श किया. अफसरों ने सांसद मनोज तिवारी को बताया कि कोरोना महामारी की वजह से कुछ समय तक कार्य रुका रहा, इसलिए यह अब 3 महीने विलंब से जनता को समर्पित हो सकेगा. इस मौके पर उनके साथ विधायक अजय महावर और अनिल बाजपाई भी मौजूद रहे.

सांसद मनोज तिवारी ने शास्त्री पार्क स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर का किया निरीक्षण

लोगों को मिलेगी राहत

इस मौके पर विधायक अजय महावर ने कहा कि इसके निर्माण से करीब पचास लाख लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि यूपी और दूसरी तरफ से आने वाले लोगों के लिए यह एक एंटर पॉइंट है. जहां लोगों को लंबे जाम से जूझना पड़ता था और इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार का ध्यान इस तरफ दिलाने के लिए एक विरोध प्रदर्शन कर यहां अनशन भी किया था. फिलहाल इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है तो कहीं ना कहीं इसके पूरा होने के बाद क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी.

'केजरीवाल झूठे हैं'

एक सवाल के जवाब में गांधी नगर विधायक अनिल वाजपेई ने कहा कि केजरीवाल झूठ बोलते हैं और जिस तरह से सांसद मनोज तिवारी ने पूरी उत्सुकता के साथ इस काम के अंदर अपनी पूरी दिलचस्पी दिखाते हुए इसे शुरू कराया और अब यह अफसरों के साथ लगातार तालमेल कर इसे जल्द से जल्द पूरा कराने में लगे हुए हैं उसे जनता को साफ पता लग जाएगा कि कौन उसके काम के लिए बेचैन रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details