दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Independence Day 2022, पुस्ता राेड आरएएफ बटालियन में मनाया गया आजादी का जश्न - दिल्ली की खबरें

देश में 76 वा स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है और आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के तहत तमाम जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को खजूरी खास स्थित RAF 103 बटालियन में में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया. Independence Day 2022

आजादी का जश्न
आजादी का जश्न

By

Published : Aug 15, 2022, 8:53 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास स्थित पुस्ता रोड पर आरएएफ 103 बटालियन में आजादी का जश्न मनाया (Independence Day 2022) गया. बटालियन के कमांडेंट (RAF Battalion Commandant Dharmendra Singh) धर्मेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया. झंडे को सलामी दी गई. बटालियन के 109 जवानों को वीरता सम्मान मिलने पर उनका सम्मान किया गया. सभी जवानों को मिठाई बांटकर आजादी का जश्न मनाया गया. ध्वजारोहण के समय कमांडेंट तिरंगे के सम्मान में सिर झुकाए खड़े थे. स्वतंत्र सेनानियों को नमन किया.

आरएएफ बटालियन में मनाया गया आजादी का जश्न

बटालियन के कमांडेंट CEO धर्मेंद्र सिंह (RAF Battalion Commandant Dharmendra Singh) पीएमजी ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी. उन्हाेंने अपने संबोधन में कहा कि भविष्य में दंगा नियंत्रण पुलिस इसी प्रकार से उत्साहवर्धन के साथ कार्य करती रहे इस बात के लिए सभी जवानों को प्रेरित किया गया है. अमृत महोत्सव के तहत देशभर में धूमधाम के साथ स्वतंत्रा दिवस (Independence Day 2022) मनाया जा रहा है और सभी के साथ खुशियां मना कर इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंःजय हिंद से गूंज उठा अटारी वाघा बॉर्डर, हर तरफ नजर आया तिरंगा

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मैं सभी देशवासियों को 76 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. आजादी के अमृत महोत्सव में जिस प्रकार से भारतवर्ष अपना योगदान दे रहा है यह काफी सराहनीय है. हम सभी लोग हमेशा देश सेवा में तत्पर रहेंगे. उन्हाेंने कहा कि अर्धसैनिक बल द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए 109 विजेता पुरस्कार मिले हैं, जो अपने आप में एक गौरव की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details