नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ते ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है. कहीं शॉर्ट सर्किट तो कहीं लूज वायरिंग की वजह से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. इसी क्रम में उत्तरी पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश हॉस्पिटल में देर रात अचानक आग लग गई. जैसे ही आग की लपटें बाहर निकलने लगी, तुरंत फायर कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया. इस दौरान वहां पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
फायर डाइरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को सवा 12 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली 8 गाड़ियां भेजी गई. आग हॉस्पिटल के पांचवें फ्लोर की एसी, फॉल सीलिंग, मीटिंग रूम में लगी थी. 40 दमकलकर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी रही. डिवीजनल ऑफिसर राजेन्द्र अटवाल, असिस्टेंट डिवीजनल ऑफिसर दीपक हुड्डा, स्टेशन ऑफिसर फिरोज खान भी मौके पर पहुंच गए थे. फायर फाइटिंग के दौरान दिल्ली फायर सर्विस का एक फायर ऑपरेटर सुमित घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.