दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, दमकल कर्मियों ने लोगों को सुरक्षित निकाला - delhi fire news

Electric Vehicle Fire: राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते चंद मिनटों में स्कूटी जलकर खाक हो गई. मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 27, 2023, 8:47 PM IST

दिल्ली में इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक लगी आग

नई दिल्ली:देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल पर्यावरण के लिए बेहतर होता है. यह पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के मुकाबले सस्ता भी पड़ता है. हालांकि, इलेक्ट्रिक विकल्स में लगने वाली आग की घटनाएं इसकी सेफ्टी फीचर्स पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर इलाके से सामने आया है, जहां 4 मंजिला मकान की ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई.

बताया जा रहा है कि इमारत में रहने वाले सभी लोग धुएं के गुब्बार में फंस गए. हालांकि, समय रहते फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस हादसे में कोई हताहत की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों को कहना था कि स्कूटी ग्राउंड फ्लोर पर चार्ज हो रही थी. शॉर्ट सर्किट के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटी में भीषण आग लग गई और धुएं का गब्बर पूरी बिल्डिंग में फैल गया. जिसके चलते बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. किसी तरह फायर विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग की घटनाएं: इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग की घटनाएं आए दिन सामने आती है. बावजूद उसके इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर लोगों में रुझान बढ़ा है. लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीदारी कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकलस को लेकर दावा किया जाता है कि यह पर्यावरण को लेकर अनुकूल है. साथ ही डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों के अपेक्षा इसका मेंटेनेंस खर्च कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details