दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Bawana Industrial Area : केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की नौ गाडियां मौके पर मौजूद - बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग

राजधानी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में आग लगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर 2 से सामने आया है. यहां कैमिकल की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है और देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

delhi news
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Feb 16, 2023, 6:25 PM IST

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्री एरिया के सेक्टर 2 के एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. आग केमिकल फैक्ट्री में लगी है. पिछले एक हफ्ते में बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने की यह तीसरी घटना है. दमकल की 9 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद है. केमिकल फैक्ट्री होने की वजह से आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया है. आग कैसे लगी है अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

इस आगजनी के घटना में फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैली और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया. आसपास के लोगों ने दमकल को इसकी जानकारी दी. इसके बाद दमकल की करीब 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है. फैक्ट्री के अंदर केमिकल होने की वजह से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में समय लग रहा है.

ये भी पढ़ें :बवाना मेन मार्केट में साइकिल की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

इंडस्ट्रियल एरिया होने की वजह से लोकल पुलिस और एंबुलेंस की टीम भी मौके पर रवाना की गई. कैट्स एंबुलेंस अधिकारी ने बताया कि जब मौके पर पहुंची दमकलकर्मी आग बुझा रहे थे. हादसे के वक्त अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है कि आग कैसे लगी. इससे पहले बवाना मेन मार्केट में स्थित एक साइकिल की दुकान में भीषण आग लग गई थी. मौके पर पहुंच कर दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था.

ये भी पढ़ें :IIT student death case : छात्र के चाचा का आरोप- जातिगत भेदभाव के कारण हुई बेटे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details