नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्री एरिया के सेक्टर 2 के एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. आग केमिकल फैक्ट्री में लगी है. पिछले एक हफ्ते में बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने की यह तीसरी घटना है. दमकल की 9 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद है. केमिकल फैक्ट्री होने की वजह से आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया है. आग कैसे लगी है अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.
इस आगजनी के घटना में फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैली और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया. आसपास के लोगों ने दमकल को इसकी जानकारी दी. इसके बाद दमकल की करीब 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है. फैक्ट्री के अंदर केमिकल होने की वजह से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में समय लग रहा है.