नई दिल्ली:दिल्ली में सोमवार कोशाहदरा जिला के गीता कॉलोनी इलाके में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के झील खुरेंजा ब्रांच में आग लग गई. आग लगने की वजह इनवर्टर की बैटरी का बताया जा रहा है. वहीं एक राहगीर ने चलते हुए देखा कि बैंक ऑफ बड़ौदा के अंदर से धुआं निकल रहा है, जिसके बाद उसने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. कुछ ही मिनटों में पुलिस और फायर की 5 गाड़ी मौके पर पहुंची और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया.
जिस समय बैंक में आग लगी उस समय बैंक बंद था. जैसे ही अधिकारियों को सूचना दी गई अधिकारी तुरंत मौके पर आए और उन्होंने आकर बैंक का ताला खोला. गनीमत रही की आग की वजह से बैंक में ज्यादा नुकास नहीं हुआ. हालांकि, दिल्ली में बैंक में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहली इसी वर्ष फरवरी में दिल्ली के दो और बैंकों में आग लगी थी जिसमें,पंजाब नेशनल बैंकऔर HDFC बैंकशामिल है.