दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी को लेकर पारिवारिक विवाद, तीन भाइयों के बीच जमकर हुई मारपीट - दिल्ली के सदर बाजार थाना

दिल्ली के सदर बाजार थाना इलाके में प्रॉपर्टी को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया. इसमें तीन भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई को चोटें भी है.

delhi crime news
प्रॉपर्टी विवाद को लेकर पारिवारिक विवाद

By

Published : Dec 8, 2022, 9:39 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सदर बाजार थाना इलाके में प्रॉपर्टी को लेकर तीन सगे भाइयों में विवाद हो गया. एक अन्य शख्स के कार्यालय में तीनों भाइयों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सदर बाजार इलाके में रहने वाले एक परिवार के तीन सगे भाइयों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद छिड़ गया. निपटारे के लिए इलाके के ही रसूखदार व्यक्ति इमरान इस्माइल के ऑफिस पर इकट्ठा हो गए. इसी बीच तीनों भाई आमिर, हाजी फहीम, वसीम और उनकी पत्नी रूबी के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े में हाजी फहीम के बेटे नईम के चहेरे पर चोटें आई. इस झगड़े का एक वीडियो भी सामने आया है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें :MCD में जीत: कूड़े का पहाड़ हटाने के साथ जिम्मेदारियों का भारी बोझ भी उठाना होगा केजरीवाल को

मामले की पड़ताल के बाद पता चला कि सारा झगड़ा आमिर की वजह से हुआ था. उस पर पहले भी फरीदाबाद इलाके में हथियारों की तस्करी के पांच आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. उसके खिलाफ फरीदाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई भी की थी. फिलहाल सदर बाजार थाना पुलिस ने आमिर के भाई की शिकायत पर आरोपी आमिर के खिलाफ कई धराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली आबकारी नीति: कोर्ट ने कारोबारी अमित अरोड़ा की हिरासत सात दिन बढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details