नई दिल्ली: दिल्ली के सदर बाजार थाना इलाके में प्रॉपर्टी को लेकर तीन सगे भाइयों में विवाद हो गया. एक अन्य शख्स के कार्यालय में तीनों भाइयों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सदर बाजार इलाके में रहने वाले एक परिवार के तीन सगे भाइयों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद छिड़ गया. निपटारे के लिए इलाके के ही रसूखदार व्यक्ति इमरान इस्माइल के ऑफिस पर इकट्ठा हो गए. इसी बीच तीनों भाई आमिर, हाजी फहीम, वसीम और उनकी पत्नी रूबी के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े में हाजी फहीम के बेटे नईम के चहेरे पर चोटें आई. इस झगड़े का एक वीडियो भी सामने आया है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी से पूछताछ कर रही है.