नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी जिले के ब्रह्मपुरी इलाके में रहने वाले त्यागी परिवार ने पड़ोसी पुलिस वाले की दबंगई और पूर्वी निगम की तानाशाही से तंग आकर खुदकुशी की चेतावनी दी है. परिवार का कहना है कि बार-बार न्याय की गुहार लगाने के बाद भी पुलिस कोई मदद नहीं कर रही.
पुलिस की दबंगई से परिवार परेशान जानकारी के मुताबिक सीलमपुर विधानसभा की ब्रह्मपुरी कॉलोनी ए ब्लॉक गली नंबर 10 में रहने वाला त्यागी परिवार काफी दिनों ने अपने पड़ोसी एएसआई और पूर्वी नगर निगम की वजह से खासा परेशान है. पीड़ित परिवार के मुताबिक उन्होंने 2 साल पहले अपने मकान में कुछ मरम्मत का कार्य कराया था.
जिसकी एवज में पड़ोस में रहने वाले एसआई ने उनसे न सिर्फ एक लाख रुपये रिश्वत मांगी बल्कि पैसा ना देने पर उनके खिलाफ निगम में शिकायत कर मकान को सील करवा दिया.
एएसआई पर परेशान करने का आरोप
परिवार की माने तो एएसआई तब से लेकर अब तक लगातार उन्हें परेशान कर रहा है. पीड़ित परिवार ने एएसआई से बचने और निगम से न्याय दिलाने के लिए नीचे से ऊपर तक गुहार लगाई है, लेकिन किसी ने भी उनकी फरियाद नहीं सुनी.
आरोपी एएसआई ने पैसा नहीं मिलने पर त्यागी परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया. परिवार का कहना है कि एएसआई ने मकान मालकिन संगीता त्यागी के साथ न केवल अभद्रता की बल्कि उन्हें धारदार चीज से वार करके घायल भी कर दिया.
इसे लेकर पीड़ित दम्पत्ति ने आरोपी एएसआई अशोक कुमार शर्मा के खिलाफ न्यू उस्मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप ये भी है कि आरोपी एएसआई की पोस्टिंग दिल्ली पुलिस मुख्यालय में क्वार्टर एलॉटमेंट सेल में है, ऐसे में उसने अपने रसूख से थाने की पुलिस को प्रभाव में लेकर कोई कार्रवाई नहीं करने दी.
'न्याय नहीं मिला तो कर लेंगे खुदकुशी'
संगीता त्यागी और समय सिंह त्यागी ने कहा कि उन्होंने न्याय पाने के लिए हर एक दफ्तर का दरवाजा खटखटाया है, लेकिन लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई होती हुई नजर नहीं आ रही. संगीता ने बताया कि घर सील होने की वजह से वो और उनके छोटे बच्चे दर-दर भटकने को मजबूर हैं.
संगीता त्यागी और समय सिंह त्यागी ने साफ कहा कि अगर जल्द उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो खुदकुशी करने को मजबूर होंगे और इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.
पुलिस कमिश्नर के सामने भी लगाई थी गुहार
पीड़ित परिवार ने आरोपी एएसआई की दबंगई से तंग आकर शुक्रवार को न्यू उस्मानपुर थाने का उद्घाटन करने पहुंचे पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक के सामने भी न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन कमिश्नर उनकी फरियाद सुनते उससे पहले ही उन्हें वहां से हटा दिया गया.
'EDMC से मिलीभगत कर कराया मकान सील'
पीड़ित त्यागी परिवार की माने तो आरोपी एएसआई ने उनके खिलाफ झूठी शिकायत करके निगम कर्मियों की मिलीभगत से उनके घर को सील करा दिया. करीब सालभर से मकान की सील खुलवाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काटे, लेकिन किसी ने कोई बात नहीं सुनी.
लगातार मिलने वाली शिकायतों के दौरान सीलमपुर विधायक हाजी इशराक खान ने उनके घर का दौरा किया और घर पर लगी सील को कथित रूप से तोड़ दिया. मीडिया में मामला आने के बाद निगम अफसरों ने पीड़ित परिवार की बात सुनने की बजाए उलटे विधायक की कार्रवाई को गलत बताया और उनके मकान की तीनों मंजिलों के लैंटर तोड़ दिए और घर को सबल कर दिया.