नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस पर दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में पूर्व विधायक जय किशन ने मरीजों और उनके तीमारदारों के बीच फल का वितरण किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे. राजीव गांधी जिंदाबाद, राजीव गांधी अमर रहे सरीखे नारों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को याद किया. इस दौरान जय किशन ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री के तौर पर राजीव गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भारत में कंप्यूटर क्रांति का जनक कहा जाता है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में भी जाने जाते हैं. राजीव गांधी ने देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.