नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में घोंडा विधानसभा क्षेत्र को एक महत्वपूर्ण विधानसभा माना जाता है. यूं तो यहां स्थानीय विधायक श्रीदत्त शर्मा द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाने के दावे किए जाते हैं. लेकिन पुराना उस्मानपुर गांव के निवासियों की मानें तो उनके गांव की पहचान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से होती है.
बाढ़ से प्रभावित होता है जनजीवन
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पुराना उस्मानपुर गांव के निवासियों ने बताया कि हर साल बरसात के मौसम में यह पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है और लोग अपने घरों को छोड़कर मुख्य सड़क पर पनाह लेते हैं.
कई बार स्थानीय विधायक को यहां बांध के निर्माण के लिए कहा गया है. लेकिन, अभी तक क्षेत्र में बांध का निर्माण नहीं कराया गया. जिस कारण हर साल यहां के लोगों को बाढ़ की समस्या से जूझना पड़ता है. लोगों ने बताया कि बाढ़ के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी मवेशियों को होती है. क्योंकि बाढ़ का पानी अपने साथ मवेशियों के चारे को भी बहा ले जाती है. जिस कारण कई दिनों तक मवेशी भी भूखे रहते हैं.