दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ज्योति नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल - Encounter between police and miscreants

उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी संजय कुमार सेन (DCP Sanjay Kumar Sen) ने बताया कि बीती रात तकरीबन दो बजे पुलिस की टीम ने लोनी गोल चक्कर के पास अम्बेडकर कॉलेज के सर्विस रोड पर बिना नम्बर प्लेट के संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. रुकने की बजाए बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों ने भी गोली चलाई और एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी. जिसके बाद दोनों बाइक सवार बदमाशों को पकड़ लिया गया.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

By

Published : Oct 22, 2022, 8:53 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र में अंबेडकर कॉलेज के सर्विस रोड पर शुक्रवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़(Encounter between police and miscreants) हो गई. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाशों की पहचान शक्ति उर्फ सोनू और सचिन के तौर पर हुई है. शक्ति के पैर में गोली लगी है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: दो पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल


उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी संजय कुमार सेन(DCP Sanjay Kumar Sen) ने बताया कि बीती रात तकरीबन दो बजे पुलिस की टीम ने लोनी गोल चक्कर के पास अम्बेडकर कॉलेज के सर्विस रोड पर बिना नम्बर प्लेट के संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. रुकने की बजाए बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों ने भी गोली चलाई और एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी. जिसके बाद दोनों बाइक सवार बदमाशों को पकड़ लिया गया.

बदमाश की पहचान शक्ति और सचिन के तौर पर हुई. शक्ति एमएस पार्क थाने का घोषित अपराधी है. उसके खिलाफ 18 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि सचिन के खिलाफ थी चार मुकदमे दर्ज हैं. शक्ति की तलाशी के दौरान एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बदमाशों के पास से बरामद हुई बिना नम्बर प्लेट बाइक की जांच की जा रही है. बाइक के चोरी का होने की आशंका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details