नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव की पॉकेट ई में स्थानीय आरडब्ल्यूए के सौजन्य से हाउस टैक्स कैंप का आयोजन किया गया. जहां भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया और अपना हाउस टैक्स जमा कर पूर्वी दिल्ली नगर निगम से मिलने वाली छूट का भी लाभ उठाया. कोरोना के चलते लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का भी ध्यान रखा.
आरडब्ल्यू की रही अहम भूमिका
पॉकेट-ई के आरडब्ल्यूए के महासचिव एम एम त्रिपाठी ने बताया कि उनके पॉकेट को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में लोगों के सामने हाउस टैक्स जमा करने की परेशानी थी. पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से हाउस टैक्स कैंप का आयोजन करवाया गया, ताकि लोग समय से अपना हाउस टैक्स भर सके और जो निगम द्वारा 30 जून तक हाउस टैक्स पर छूट दी जा रही है. उनका भी लाभ स्थानीय लोगों को मिल सके.