नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मानसून आने से पहले ही साफ सफाई के कामों में तेजी आ गई है. ईडीएमसी की टीमें लगातार इलाकों में अपने काम को अंजाम दे रही हैं. बाबरपुर विधानसभा में लगने वाले कर्दमपुरी वार्ड में भी छोटे-बड़े नालों की सफाई के लिए EDMC की सकर मशीनें काम कर रही हैं.
सुपर सकर मशीनों की मदद से किया जा रहा है सफाई का काम ईडीएमसी मानसून से निपटने के लिए तैयार
ईडीएमसी टीम का नेतृत्व कर रहे जेई श्रीनिवास ने बताया कि स्थानीय निगम पार्षद साजिद खान के साथ हुई बैठक में सफाई किये जाने वाले इलाकों और नाले नालियों को चिंहित कर लिया गया था. जिसके बाद टीमें काम मे जुटी हुई हैं. इस बार ईडीएमसी मानसून से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
कोरोना के साथ ही मानसून की तैयारियां
निगम पार्षद साजिद खान ने बताया कि कोरोना काल में वह पहले से ही निगम की टीमों के साथ साफ-सफाई और सेनिटाइजेशन का काम करते रहे हैं. साथ ही अब मानसून से निपटने के लिए भी उनकी तैयारियां हो गई है. अब मानसून कभी भी आ जाये, उन्होंने इलाके के लोगों की परेशानी का समाधान कर दिया है. कूड़ा उठवाने के साथ ही निगम के नालों की सफाई का काम हो चुका है. जबकि सकर मशीनों के जरिये अभी बचा काम निबटाया जा रहा है.