नई दिल्ली: सीलमपुर में ब्रह्मपुरी गली नंबर 10 के उस मकान को आज फिर से EDMC ने सील कर दिया जिसे एमएलए हाजी इशराक ने डीसील किया था. एमएलए इशराक ने इस मकान पर लगी सील को तोड़ दिया था. आज EDMC की टीम ने इस मकान को न सिर्फ सील किया बल्कि इसे तीन फ्लोर भी तोड़ डाले.
ईडीएमसी की इस कार्रवाई के बाद पीड़ित परिवार अपने मासूम बच्चों के साथ सड़क पर आ गया है. उधर ईडीएमसी की सील तोड़े जाने पर ईडीएमसी चेयरमैन ने एमएलए हाजी इशराक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा है.
बताते चले कि सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सीलमपुर के विधायक हाजी इशराक खान ब्रहमपुरी की गली नंबर दस में एक मकान की सील तोड़ते दिखाई दे रहे थे, इतना ही नहीं एमएलए हाजी इशराक खान से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर से कहा भी था कि उस परिवार के साथ नाइंसाफी हो रही थी, और किसी मजलूम के साथ अन्याय हो ये किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.
मंगलवार को ईडीएमसी का दस्ता फिर से ब्रहमपुरी की दस नंबर गली में मौजूद इस मकान पर पहुंचा और बिना किसी पूर्व सूचना और चेतावनी के घर मे घुसकर मकान के तीनों फलोर के लैंटर तोड़ दिए और पूरे मकान को नए सिरे से सील कर दिया .ईडीएमसी की अचानक से हुई इस कार्रवाई से हैरान और परेशान पीड़ित परिवार फिलहाल अपने बच्चों के साथ सड़क पर आ गया है और घर के आगे बैठकर इंसाफ मिलने का इंतजार कर रहा है.